Sunday 3 November 2019

*ishq इश्क़* हुस्न

अरेरे
मैंने उससे प्यार किया , मिल्कियत का दावा नही
वो जिसके भी साथ है , मैं उसे भी अपना मानता हूं

तन्हा ही सही लड़ तो रही है वो अकेली
बस थक के गिरी है हारी तो नही

एएए तू जो मोहब्बत मैं सिला मांग रहा है 
*कही तू अंदर से भिखारी तो नही*

तुम मुझे सिखाओगे के इश्क़ क्या होता है ,
जो हर रोज़ किसी एक नए हुशन पर मर जाता है।




Friday 21 December 2018

hum single ladke akele nhi hote

हम सिंगल लड़के अकेले नही होते है साहब !
.........
हम सिंगल लड़के अकेले नही होते है साहब !
.......
हम भी किसे चाहतें है बिना उसे बताये ......
हम भी आहे भरते है बिना उसे बताये ......

अगर वो किसी ओर को चाहे .... ....
तो हम उसके पीछे क्यू जाए.........

 ओर जो मेरी हो ही नही सकती
उसके सामने अपने दिल का हाल क्या बताये।
पर चाहेगे तो उसे ही चाहे वो मेरी किस्मत म नही
चाहे लोग इसे एक तरफा मोहब्बत समझे
तो ये एक तरफा ही सही।।।।





Please like if you like thi